पेंटागन में रक्षा सचिव जिम मैटिस को खत के जरिए भेजा जहर
पेंटागन में रक्षा सचिव जिम मैटिस को खत के जरिए भेजा जहर

वाशिंगटन में  पेंटागन ने मंगलवार को बताया कि उसे एक चिटठी् मिली है, जिसके लिफाफे में खतरनाक जहर राइसिन होने का शक है। एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार यह पत्र रक्षा सचिव जिम मैटिस को भेजा गया था।

पेंटागन ने बयान जारी कर कहा कि उन्होंने संदिग्‍ध खत को अलग रखा है और एफबीआई लिफाफों की जांच कर रही है। वहीं पहचान न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस को पेंटागन परिसर में चिट्ठी छांटते वक्त इन लिफाफों में राइसिन मिला है, हालांकि यह उसके मुख्य भवन से नहीं मिला है।

इसके अलावा अमेरिकी खुफिया संस्था ने बताया कि वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भेजे गए एक संदिग्ध लिफाफे की भी जांच कर रहे हैं जो उन्हें मंगलवार को मिला था, मगर यह पत्र वाइट हाउस तक नहीं पहुंच सका। इसके अलावा इस संस्था ने कोई और जानकारी नहीं दी।

हालांकि अभी तक दोनों मामले एक-दूसरे से संबंधित है या नहीं, यह पता नहीं चल सका है। राइसिन एक घातक जहर है, जिसे जैविक हथियार बनाने में भी इन दिनों इस्‍तेमाल किया जाता है। राइसिन से इंसान की मौत 36 से 72 घंटे के अंदर हो जाती है। इस जहर का कोई तोड़ नहीं है। अमेरिकी सरकार के विभागों में राइसिन जहर के खत आते रहते हैं। इससे पहले 2013 में ऐसा ही पत्र एक अमेरिकी सांसद, व्‍हाइट हाउस और मिसीसिपी के न्यायाधीश को भी भेजा गया था।

 

Dakhal News 3 October 2018

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.