डोनाल्ड ट्रंप की नई लीमो द बीस्ट चर्चा में
डोनाल्ड ट्रंप की नई लीमो द बीस्ट  चर्चा में

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नई लिमोजिन कार आ गई है, जिसका नाम 'द बीस्ट' है। अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए जनरल मोटर्स कैडिलैक लिमो को खास तौर पर बनाती है। इस कार में कई बदलाव किए गए हैं और इसमें पहले से अधिक सिक्योरिटी फीचर्स हैं।

लिहाजा, इसकी कीमत भी काफी अधिक है। बताया जा रहा है कि कार की कीमत करीब 15 लाख डॉलर है। देश की सीक्रेट सर्विसेज के खास निर्देशों के बाद ही इसे तैयार किया जाता है। ट्रक प्लेटफॉर्म पर बनी इस कार का वजह करीब सात टन से अधिक हो सकता है।

इस कार के पुराने वर्जन को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्तेमाल किया था। प्रेसीडेंट की नई कार बड़ी है, और इसमें सात लोगों के बैठने की जगह है। कार के रेफ्रिजरेटर में ट्रंप के ब्लड ग्रुप वाला खून भरा रहता है। इसके बावजूद रेफ्रिजरेटर में इतनी जगह रहती है कि उसमें 12 कैन डाइट कोक के रखे रहें।

बताते चलें कि इतनी मात्रा में डाइट कोक ट्रंप रोजाना पीते हैं। इसके अलावा कार में ऑक्सीजन टैंक, बुलेट और बम प्रूफ शेल, रन फ्लैट टायर लगे होंगे। बताया जा रहा है कि कार की दीवारें करीब आठ इंच मोटी हैं। इसके खिड़की दरवाजे करीब पांच इंच मोटे हैं, जो कि 757 जेट से ज्यादा मजबूत हैं।

 

Dakhal News 27 September 2018

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.