दीपक मिश्रा बोले - अफवाहों की वजह से बढ़ी मॉब लिंचिंग की घटनाएं
दीपक मिश्रा- मॉब लिंचिंग

अलवर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आने के बाद इस पर देश में फिर से बहस छिड़ गई है। संसद से लेकर सड़क तक इस मॉब लिंचिंग को लेकर बात हो रही है। इस बीच चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा ने मॉब लिंचिंग पर अपनी बात रखी है।

सीजेआई ने कहा कि, "हाल के दिनों में देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। मुझे गलत न समझा जाए, क्योंकि मैंने इस मामले पर फैसला सुनाया है। हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर अफवाहों के फैलने की वजह से कई लोगों को जान गई है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, सोशल मीडिया पर जिस तरह लोग विश्वास कर रहे हैं, उस पर नजर रखना जरूरी है, ताकि समाज में शांति और कानून-व्यवस्था बनाई रखी जा सके।"

इससे पहले लोकसभा में देश के कुछ हिस्सों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामलों का मुद्दा मंगलवार को एक बार फिर उठा तथा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को सरकार द्वारा सख्त कदम उठाने का अश्वासन देते हुए कहा कि अगर जरूरत हुई तो ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानून भी बनाया जाएगा। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि," इस तरह के मामलों पर रिपोर्ट देने के लिए गृह मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिसमूह (जीओएम) और गृह सचिव की अगुवाई में एक समिति का गठन किया है, जो चार हफ्ते में रिपोर्ट पेश करेगी।"

Dakhal News 25 July 2018

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.