एनडीटीवी से करीब तीन सौ मीडियाकर्मी निकाले गए
ndtv india

एनडीटीवी समूह में जमकर छंटनी की जा रही है. खुद एनडीटीवी ग्रुप ने मुंबई स्टाक एक्सचेंज को सूचित किया है कि वह करीब 25 प्रतिशत स्टाफ में कटौती करने जा रहा है. उधर, एनडीटीवी की एडिटोरियल डायरेक्टर और सीनियर एंकर सोनिया सिंह ने ट्विटर पर कहा है कि एनडीटीवी को सरकारी विज्ञापन नहीं मिल रहा है.

पायनियर के पत्रकार जे गोपीकृष्णन ने ट्विटर पर कहा है कि एनडीटीवी में छंटनी के खिलाफ क्या कोई प्रेस क्लब में इकट्ठा होगा? ‘NDTV informs Stock Exchange of terminating 25% of staffers. anybody assembling in Press Clubs to protest?’.

एनडीटीवी की पूर्व मैनेजिंग एडिटर बरखा दत्त ने  जे गोपीकृष्णन के ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि वाकई अब कोई छंटनी के मारे पत्रकारों के समर्थन में प्रेस क्लब से मार्च नहीं निकालेगा.

पायनियर के पत्रकार के ट्वीट के जवाब में एनडीटीवी की सोनिया सिंह ने सरकारी विज्ञापन न मिलने वाली बात कही है. ‘Yes they should actually to ask why NDTV isnt getting any 'official' ads. Speaking truth to power has its financial costs & we're paying it’।

उधर, बताया जा रहा है कि कई दिनों से हर रोज पचास मीडियाकर्मी की नौकरी एनडीटीवी समूह से जा रही है. कुल तीन सौ लोगों को निकाला गया है या निकाला जाने की प्रक्रिया जारी है. इस बाबत वरिष्ठ पत्रकार शाहिद फरीदी कहते हैं : ''NDTV sacked 50 employees yesterday and will fire another 200 in the next couple of weeks. I hope Press Club managing committee would convene a meeting in support of fired journalists just like it did when the owners of NDTV were raided for alleged financial bungling. It's time to see if the present committee of the Press Club stands as strongly for working journalists as it did with owners of the TV channel.''

सूत्रों का कहना है कि एनडीटीवी वल्ड वाइड की पूरी टीम बाहर कर दी गई है. स्पोट्स डेस्क इंग्लिश से कई लोग बाहर किए गए हैं. अमिताव, अदिति, मधुसूदन आदि छंटनी के दायरे में आए हुए बताए जाते हैं. करीब पंद्रह वीडियो एडिटर्स की नौकरी गई है. एनडीटीवी इंडिया से भी ढेर सारे लोग निकाले गए हैं. [साभार भड़ास फॉर मीडिया ]

 

 

Dakhal News 21 December 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.