बुझ गई ट्यूबलाइट,सलमान देंगे वितरकों को पैसा
 ट्यूबलाइट सलमान

'ट्यूबलाइट' का कमाल टिकट खिड़की पर नहीं दिखा। इस फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करने करने वालों को जबरदस्त नुकसान हुआ है। फिल्मी दुनिया में खूब चर्चा है कि सलमान खान ने उनके नुक़सान की एक हद तक भरपाई करने का फैसला किया है।

बता दें कि आज तक कभी भी सलमान खान ने वितरकों को पैसे नहीं लौटाए हैं, जबकि शाहरुख एेसा कर चुके हैं। तय नहीं है कि सलमान खान, डिस्ट्रीब्यूटरों को कितना पैसा लौटाएंगे।

खबरी ने बताया 'सलमान खान ने तय किया है कि वो करीब 50 से 55 करोड़ रुपए लौटा देंगे। सलमान खान के पिता सलीम खान जल्द ही वितरकों से मिलेंगे और पैसा वापसी पर बात करेंगे। अगर सलमान खान 50 करोड़ के आसपास लौटते हैं तो भी उनको इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा। सलमान खान की एक फिल्म से ट्रेड ने जो उम्मीद की थी , उससे उन्हें बड़ा झटका लगा है।'

बताया जाता है कि ट्यूबलाइट से वितरकों को 60 से 75 करोड़ का घाटा है और सलमान की पैसे वापसी की योजना से कुछ बोझ कम होगा। बता दें कि इसी साल रिलीज़ हुई शाहरुख़ खान की रईस के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स अनिल थडानी (रवीना टंडन के पति ) ने करीब 70 करोड़ रुपए में लिए थे लेकिन वो 60 से 65 करोड़ रुपए ही हासिल कर पाए।

 

Dakhal News 8 July 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.