पत्रकार अनुराग उपाध्याय की कविता
पत्रकार अनुराग उपाध्याय की कविता

आक्रामक शैली में लिखने वाले चर्चित पत्रकार अनुराग उपाध्याय एक बेहतरीन कवि भी हैं। उनकी रचनाएँ जिंदगी और प्रकृति के इर्दगिर्द बतियाती हुई प्रतीत होती हैं। ऐसी ही उनकी एक रचना। 

संपादक 

 

//धूप //

सुबह सुबह बिन बताये 

तुम्हारी तरह 

धूप जीने से उतर आई

मेरे अँधेरे कमरे में ।

सुबह की धूप 

का मिजाज तुम सा ही है,

एकदम सिंदूरी 

तमाम सौम्य लालिमा को खुद में समेटे।

 

दोपहर में तमतमाती हुई

धूप तुम्हारी तरह

घुस आई मेरे कमरे में,

जैसे हो उसे मुझसे झगड़ना

ठीक तुम जैसा उग्र रूप

मैं समझ ही नहीं पाया

तुम थीं या धूप 

अद्भुत है धूप का ये रूप।

 

विदा हो रही थी धूप

साँझ को मेरे कमरे से 

तुम्हारी तरह,

कुछ ठिठकी सी, कुछ अनमनी सी

कुछ कहना चाहती लेकिन चुप सी

कल आने का कुछ कहने का

वादा करके 

मेरे कमरे से रुखसत हो गई धूप।

*अनुराग उपाध्याय

Dakhal News 8 July 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.