ख़त्म हुआ कलमकारों का आंदोलन
ifwj

सिंगरौली में  इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट की जिला इकाई के तत्वाधान में 20 मई से लगातार चलाये जा रहे आंदोलन को विराम लगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूर्य कांत शर्मा, एसडीएम श्री विकास सिंह, एस्सार प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी श्री सुधांशु चर्तुवेदी, सिक्योरिटी चीफ श्री परमिन्दर सिंह तथा आईएफडब्लूजे के प्रतिनिधियों के बीच हुयी त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान मांगी गयी मांगो पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान एस्सार प्रबंधन ने स्वीकार किया कि विस्थापितों के पुर्नवास में विसंगतियां है। उन्होंने पुर्नवास की विसंगतियों को सुधारने का वचन दिया।  हालांकि एस्सार प्रबंधन ने जो अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था उसमें उनके अनुसार पुर्नवास की समुचित व्यवस्था की गयी है। लेकिन कलमकारों तथा एसडीएम श्री विकास सिंह के तर्को का वे जवाब नहीं दे पाये। 

एस्सार प्रबंधन के लिए हो रहे कोयला परिवहन के सवाल पर प्रबंधन ने विकल्प प्रस्तुत करते हुए बताया कि छ: माह के अंदर महुआगांव में कोल यार्ड की व्यवस्था की जायेगी तथा फिर वही से कोयले का परिवहन कराया जायेगा। ऐसी स्थिति में गोरबी से लेकर कर्सुआलाल तक हो रहे प्रदूषण पर भी पूर्ण विराम लगाया जा सकेगा। 

प्रत्येक तीन महीने पर होगी कार्य समीक्षा

वार्ता के दौरान लिखित रूप से तय किया गया कि एस्सार प्रबंधन प्रत्येक तीन माह पर सारी समस्याओं को लेकर शिविर का आयोजन करेगा। जिसमें प्रशासन तथा आईएफडब्लूजे के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। विस्थापितों की समस्याओं को लेकर होने वाली इस मानीटरिंग बैठक में सारे लंबित मामले सुलझाये जायेंगे। इस संदर्भ में 20 जुलाई के आस-पास एस्सार प्रबंधन द्वारा नंदविहार में कैंप का आयोजन किया जायेगा। 

कलमकारों का अभूतपूर्व आंदोलन

प्रदूषण, बेरोजगारी, विस्थापन, पुर्नवास जैसी जन समस्याओं को लेकर कलमकारो का आंदोलनरत होना संभाग की ऐतिहासिक घटना कही जा सकती है। जिले में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण, बीमारियां, बेरोजगारी तथा विस्थापन जैसी संवेदनशील समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के कलमकारो ने सड़क पर उतर कर 25 दिनो तक तपती दोपहरी में पंडाल में बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किया। प्रदूषण की रोकथाम, बेरोजगारो को नौकरी, विस्थापितों को पुनर्वास का लाभ दिलाने की इस मुहिम में वे अपने मुकाम तक पहुंचे। पत्रकारों का यह मिशन अनवरत जारी रहेगा। प्रबंधन के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाकर पीड़ितो को न्याय दिलाना पत्रकारो का उद्देश्य था आगे भी जारी रहेगा। मांगी गयी मांगो के क्रियान्वयन तक कलमकार अपनी प्रतिबद्धता कायम रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे। पत्रकारों के इस आंदोलन में शिवसेना, ऊर्जांचल विस्थापित एवं कामगार यूनियन, माकपा, भाकपा तथा अन्य पत्रकार संगठनो ने भी अपना योगदान दिया। 

त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सूर्यकांत शर्मा, एसडीएम श्री विकास सिंह, एस्सार प्रबंधन के जनसंपर्क अधिकारी श्री सुधांशु चर्तुवेदी, सिक्योरिटी चीफ श्री परमिन्दर सिंह के साथ आईएफडब्लूजे के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री आरके श्रीवास्तव, संभागीय उपाध्यक्ष आरएन पांडेय, संभागीय उपाध्यक्ष सुरेश पांडेय, जिलाध्यक्ष विकास देव पांडेय, महासचिव राजकिशोर पांडेय, कोषाध्यक्ष शशिकांत कुशवाहा, जिला सोशल मीडिया सेल के अध्यक्ष विजय वर्मा, दीपक वर्मा आदि उपस्थित थे।

 

 

Dakhal News 16 June 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.