मैनचेस्टर में धमाका ,19 लोगों की मौत
मैनचेस्टर में धमाका ,19 लोगों की मौत

ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरीना में हुए बमा धमाकों में 19 लोगों की मौत और 50 के घायल होने के बाद इसे आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलिस धमाकों की जांच कर रही है वहीं प्रधानमंत्री थेरेसा में ने आपात बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार एरीना में अमेरिकी सिंगर आरियाना ग्रांडे के कांसर्ट के दौरान हुए धमाके के बाद देर रात अफरा-तफरी मच गई।

ऐसी हालत में वहां बने गुरुद्वारे ने घायलों और डरे हुए लोगों को शरण दी और खाना उपलब्ध करवाया। गुरुद्वारे के हरजिंदर एस कुकरेजा ने ट्वीट कर लोगों को बताया कि जो भी चाहे गुरद्वारा पहुंच सकता है। उन्होंने ट्वीट में गुरुद्वारे का पता भी दिया। यह देख कुछ और स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए और मदद के लिए ट्वीट किया। इसके चलते लोगों ने गुरुद्वारे में शरण ली जहां उन्हें आराम और खाने का सामान उपलब्ध करवाया गया।

खबरों के अनुसार कांसर्ट के दौरान एरीना के फोयर एरिया में धमाका हुआ और वहां एक युवक का शव बरामद हुआ है जिसके बाद इस बात की आशंका जताई जा रही है कि यह एक आत्मघाती हमला था। इस हमले को अब तक का सबसे बुरा हमला माना जा रहा है। हालांकि अब तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले 2005 में लंदन में हुए धमाकों मे 52 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

इसे अत्मघाती हमला माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार हमलावर भी धमाके में मारा गया है।

बता दें कि यह धमाका मैनचेस्टर एरीना में चल रहे अमेरिकी सिंगर अरियाना ग्रैंडे के कांसर्ट के दौरान एरीना में दो धमाके हुए जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। चीख पुकार करते लोग एरीना का बाहर भागने लगे।

धमाके के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के अनुसार, धमाका मैनचेस्टर एरीना में हुआ जहां अमेरिकी पॉप सिंगर अरियाना ग्रैंडे का शो हो रहा था। कुछ लोगों को कहना है कि धमाका शो खत्म होने के बाद हुआ। स्थानीय समयानुसार तब रात के करीब साढ़े दस बज रहे थे।

विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा है कि पुलिस आतंकी हमला मानकर जांच कर रही है।

घटना के बाद पीएम मोदी ने इसकी निंदा की है और कहा है कि मैं इससे बेहद दुखी हूं और मेरी प्रर्थनाएं मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ हैं। वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी धमाके पर दुख जताते हुए कहा है कि मैनचेस्टर में धमाके की खबर सुनकर दुख हुआ। मेरी प्रर्थनाएं मृतक और घायल लोगों और उनके परिवार के साथ हैं। भारत दुख की इस घड़ी में ब्रिटेन की सरकार और वहां के लोगों के साथ खड़ा है।

शहर में जगह-जगह बम निरोधी विशेष दस्ता और हथियारबंद पुलिस तैनात कर दी गई है। कंसर्ट स्थल के नजदीक स्थित मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन से आवागमन रोक दिया गया है। पुलिस ने लोगों से इस इलाके से दूर रहने की अपील की है। पुलिस को मौके से एक और संदिग्ध विस्फोटक मिला है जिसे नियंत्रित तरीके से धमाका कर खत्म कर दिया गया है।

 

Dakhal News 23 May 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.