कांग्रेस का शिवराज पर पलटवार
 भाजपा कार्यसमिति

 

 

mp भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगाए गए आरोपों पर आज कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए मांग की है कि भोपाल की रोहित गृह निर्माण सहकारी समिति में हुए 500 करोड़ रुपए के भूखंड घोटाले की भी जांच करवाए। गौरतलब है कि यह मामला पहले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी उठाया था। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे।  प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने आज जारी किए बयान में कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया  को लेकर मुख्यमंत्री ने अशोभनीय भाषा का उपयोग कर उन पर जमीनों के कब्जे करने के राजनीतिक आरोप लगाए है। मिश्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव पास आते ही सिंधिया पर राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं।

यह मुख्यमंत्री के पद की गरिमा के प्रतिकूल आचरण है। मिश्रा ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री में नैतिकता है तो सिंधिया के साथ भोपाल की रोहित गृह निर्माण सहकारी संस्था में हुए 500 करोड़ रुपए के भूखंड घोटाले की भी जांच के आदेश जारी करे।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि जो ट्रस्ट लोक कल्याण के लिए होते हैं, उनकी जमीनें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेच दी। शिवपुरी जैसे जिले में जहां गरीब बसते थे, ऐसी 700 एकड़ जमीन पर कब्जा कर आउंड्रीवाल बना ली। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्वार्थी भी बताया। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद यह तय माना जा रहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से कांग्रेस पटलवार करेगी। हालांकि इस मामले में सिंधिया ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

Dakhal News 23 April 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.