मुख्यमंत्री बनेंगे पन्नीरसेल्वम
मुख्यमंत्री बनेंगे पन्नीरसेल्वम

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद से एआईएडीएमके पार्टी में जारी राजनीतिक संकट का पटाक्षेप होता दिख रहा है। इसके साथ ही एक बार फिर पन्नीरसेल्वम के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि जयललिता की मौत के बाद से अन्नाद्रमुक दो धड़ों में बंट गई थी। मगर, अब दोनों के बीच सुलह हो रही है, जिसके तहत ओ पन्नीरसेल्वम को राज्य के मुख्यमंत्री का पद और वर्तमान सीएम ई के पलानीस्वामी को शशिकला की जगह पर पार्टी का महासचिव बनाया जा सकता है।

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से दोनों बड़े नेताओं के बीच सुलह की जानकारी दी है। अब दोनों धड़ों के वरिष्ठ नेताओं के बीच फैसले पर अंतिम मुहर और उसकी घोषणा के लिए एक औपचारिक वार्ता शुरू होगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर से मंत्रालय छीनकर विधायक सेन्धील बालाजी को ये प्रभार सौंपा जा सकता है। विजयभास्कर के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी के बाद ये फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही राज्य के दक्षिणी क्षेत्र से पूर्व मंत्री और विधायक सेंथिल बालाजी के साथ एक या दो चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि बालाजी को पहले पार्टी से निकाल दिया गया था, मगर अब उन्हें वापस बुलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 122 विधायक पलानीसामी के समर्थन में हैं। जबकि 6 विधायकों के बागी हो जाने से सरकार के गिर जाने का खतरा मंडराने लग गया।

हालात काबू करने के लिए पार्टी में ये सुलह की जा रही है। इस रोडमैप से पार्टी की वर्तमान मुखिया शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन ईपीएस खेमे से पूरी तरह से बाहर हो जाएंगे। उनसे अपने पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा जाएगा।

 

Dakhal News 22 April 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.