कश्मीर में खतरे में BJP-PDP गठबंधन
pdp-bjp

जम्मू कश्मीर में बढ़ती हिंसा और देशविरोधी नारों से केंद्र और राज्य सरकार दोनों निपटने का तरीका निकलाने में लगी है. दूसरी तरफ राज्य में भाजपा और पीडीपी गठबंधन पर भी इसका असर दिखने लगा है. दोनों के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने और सरकार ठीक तरीके से चलाने के लिए उद्देश्य से भाजपा महासचिव राम माधव ने आज गठबंधन सहयोगी पीडीपी के वरिष्ठ नेता हसीब द्राबू के साथ एक बैठक की. दोनों गठबंधन सहयोगियों में बढते तनाव के बीच यह बैठक हुई. राज्य में भाजपा के एक मंत्री के बयान पर पैदा हुए विवाद की वजह से भी यह बैठक अहम मानी जा रही है.

माधव ने भाजपा के मंत्री चंदर प्रकाश गंगा से भी मुलाकात की, जिन्होंने बाद में अपने बयान पर खेद प्रकट किया. गंगा ने कहा था, ‘‘गद्दारों और पत्थरबाजों का इलाज गोलियों से किया जाना चाहिए.'' भाजपा महासचिव ने राज्यपाल एन एन वोहरा से भी मुलाकात की. कश्मीर घाटी में सुरक्षा के बिगडते हालात की पृष्ठभूमि में माधव राज्य का दौरा कर रहे हैं.

 माधव और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने पीडीपी नेता और मंत्री हसीब द्राबू के साथ यहां भाजपा मुख्यालय में करीब डेढ घंटे तक बैठक की. उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा और पार्टी के संगठन महासचिव अशोक कौल भी बैठक में शामिल थे. 

 बाद में राज्य के पुलिस प्रमुख एस पी वैद्य भी भाजपा मुख्यालय में हो रही इस बैठक में पहुंचे  खन्ना ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हमने जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए यह बैठक की.  शर्मा ने कहा कि 29 अप्रैल से दो दिन के लिए होने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के सिलसिले में माधव आए हैं. 

 

Dakhal News 22 April 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.