बेबस मंत्री ने पानी के लिए जोड़े अफसरों के हाथ
yashodhra raje

शिवपुरी में मंत्री यशोधरा राजे  शहर को पानी देने के लिए अफसरों के हाथ जोड़ती नजर आईं।  2009 से शुरू हुई मड़ीखेड़ा पेयजल योजना 8 साल बाद भी लंबित है। शहर में पानी के लिए त्राही-त्राही मची है। स्थानीय विधायक और मंत्री का पिछले लंबे समय से एक सूत्रीय कार्यक्रम किसी भी तरह सिंध का पानी शिवपुरी लाना बना हुआ है। पिछले दौरों पर मंत्री लंबित योजना और कार्य की धीमी गति को लेकर कभी दोशियान कंपनी तो कभी नपा के अधिकारियों को चेतावनी व सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाती रही हैं। लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने अधिकारीयों के हाथ जोड़ लिए। 

मंत्री यशोधरा राजे योजना की गति को लेकर इस कदर आहत और भावनात्मक नजर आईं कि मड़ीखेड़ा डैम स्थित इंटकबैल पर दोशियान कंपनी के मालिक रक्षित दोशी के भतीजे अभिषेक दोशी सहित नपा के अधिकारियों के आगे हाथ जोड़े और कहा कि अब तो मेरे शहर को पानी दे दो, आप लोग तो चले जाओगे, मुझे तो मेरी जनता के बीच ही रहना है और उन्हीं के बीच रोज जाना हैं। मंत्री ने 30 जून की डेडलाइन तक शिवपुरी में सिंध का पानी पहुंचने को लेकर चरणबद्घ टारगेट पर भी अधिकारियों की मौखिक मोहर लगवाई। कुल मिलाकर शिवपुरी में सिंध का पानी अब एक बड़ा सियासी मुददा होने के साथ साथ जनप्रतिनिधियों पर आगामी चुनावों से पहले एक बड़े दबाव के रूप में भी सामने आने लगा है।

 

Dakhal News 20 April 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.