आईएएस को धमकी के मामले में पत्रकार पर केस
आईएएस को धमकी के मामले में पत्रकार पर केस

भोपाल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) आईएएस अफसर आशीष भार्गव को फोन पर मिली धमकी के मामले में पुलिस को प्रकरण दर्ज करने में 1 साल लग गया। पुलिस ने कॉल डिटेल निकलने के बाद नामजद आरोपी पत्रकार के खिलाफ हत्या की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी जमीन के एक मामले को अपने पक्ष में निपटाने के लिए दबाव बना रहा था।

बैरसिया पुलिस के अनुसार तत्कालीन एसडीएम बैरसिया आशीष भार्गव ने 16 मार्च 2016 में बैरसिया पुलिस से फोन पर धमकी मिलने की शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए कंपनी से जानकारी मांगी। पुलिस के कई बार आवेदन करने के बाद शनिवार को पुलिस को आरोपी की कॉल डिटेल मिल पाई। इसके बाद बैरसिया पुलिस ने शनिवार देर रात भोपाल निवासी पत्रकार अरशद अली खान के खिलाफ फोन पर धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

एसडीएम भार्गव की कोर्ट में जमीन के नामांतरण संबंधी एक मामला चल रहा था। यह जमीन अरशद के रिश्तेदारों के नाम पर बताई जाती है। इस संबंध में अरशद ने कई बार एसडीएम को फोन कर मामला निपटाने के लिए दबाव बनाया। उसने धमकाते हुए कहा था कि अगर उन्होंने फैसला उसके हक में नहीं दिया तो अंजाम बुरा होगा। टीआई एचसी लाडिया ने बताया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिर वह तत्कालीन एसडीएम को क्यों धमका रहा था?

 

Dakhal News 16 April 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.