ओवैसी बोले -इधर गाय मम्मी और नॉर्थ ईस्ट में यम्मी
असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्‍तेहादुल मुस‍लमीन (एआईएमआईएम) के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 'गौ-माता' के बचाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। यूपी में अवैध बूचडख़ानों और गौ-तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश पर ओवैसी ने कहा कि भाजपा का पाखंड यह है कि उत्तर प्रदेश में गाय उसकी ‘मम्मी’ है लेकिन नॉर्थ ईस्ट में वह ‘यम्मी’ है। यूपी के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को गौ-तस्करी को पूरी तरह से रोकने और अवैध बूचडख़ानों को बंद करने का एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से यूपी में अवैध बूचडख़ानों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी  ने नार्थ ईस्ट राज्यों में आगामी चुनाव को लेकर बीफ बैन न करने का ऐलान किया है जिस पर ओवैसी ने निशाना साधा। भाजपा ने ऐलान किया कि अगर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में वह सत्ता में आएगी तो बीफ बैन नहीं करेगी। नॉर्थ ईस्ट के 3 राज्यों में अगले साल चुनाव होने हैं। नॉर्थ ईस्ट में रहने वाले ज्यादातर लोग ईसाई धर्म को मानते हैं और वहां बीफ ज्यादा खाया जाता है। मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में ईसाईयों की संख्या बहुत ज्यादा है और वे सभी लोग बीफ खाते हैं। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में से मेघालय और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। वहीं नागालैंड में भाजपा ने गठबंधन के साथ सरकार बनाई हुई है।

 

Dakhal News 1 April 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.