सर्जिकल स्ट्राइक / हमें गर्व है ,सेना पर ... जय हिन्द
सर्जिकल स्ट्राइक

 उड़ी आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने सीमा के पार हमला किया है। सीमा पार आतंकियों के कैंपों को ध्वस्त करने पर देश में उत्साहजनक प्रतिक्रिया हुई है। पढ़ें, सेना की इस कार्रवाई पर किसने क्या कहा...

  केंद्रीय मंत्रा वेंकैया नायडू ने कहा, 'कम से कम अब पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाना बंद करेगा। देश पीएम मोदी और सेना के सुरक्षित हाथों में है।'

केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा, 'हम अपनी रक्षा के लिए वो सब करेंगे जो कर सकते हैं। अपने बचाव के लिए हमला भी किया जा सकता है।'

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुस्तफा कमाल ने कहा, 'हमारी सरकार को जम्मू कश्मीर को शांति और दोस्ताना संबंधों का पुल बनाने चाहिए लेकिन हमारी सरकार दूसरे रास्ते पर जा रही है। अगर आप सीमा पार कर रहे हैं इसका मतलब आप युद्ध की घोषणा कर रहे हैं।'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, 'देश की सुरक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है, हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान अब सीमापार से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को रोकने की जिम्मेदारी समझेगा।'

गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा, 'हम इस कदम का स्वागत करते हैं, हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान इससे सीख लेगा और अपनी हरकतों से बाज आएगा।'

यूपी कांग्रेस चीफ राजबब्बर ने कहा, 'अगर सेना ने यह फैसला लिया है तो पूरा देश एकजुट होकर समर्थन करेगा।'

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, 'मैं भारतीय सेना को इस ऑपरेशन के लिए बधाई देता हूं।'

बीजेपी सांसद शहनवाज हुसैन ने कहा, 'यह आतंकवादियों के लिए एक सबक है, हमें आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है।'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'मैं भारत के पीएम मोदी, रक्षा मंत्री और भारतीय सेना को कल रात हुए सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं सेना की वीरता, देशभक्ति और हौसले को सलाम करता हूं। '

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'हमें अपनी सेना को सैल्यूट करते हैं, भारतीय सेना के आतंकी कैंपों पर की गई कार्रवाई का हम दिल से समर्थन करते हैं।'

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा, 'हम सरकार और देश की सुरक्षा के लिए इसके साहसिक प्रयासों का समर्थन करते हैं।'

गायिका लता मंगेशकर ने कहा, 'मुझे गर्व है हमारे वीर जवानों पर,हमारे प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री जी पर, जय हिंद-जय भारत।'

बीजेपी नेता राम माधव ने कहा, 'अब भारत पाकिस्तान की ब्लैकमेलिंग से नहीं डरेगा।

Dakhal News 30 September 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.