घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए रत्‍ननंदिता
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
 
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बाँटे सहायता कार्ड 
 
 
जल संसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले की घरेलू कामकाजी महिलाओं को कल्याण योजना और रत्‍ननंदिता अभियान के तहत शत-प्रतिशत पंजीयन कर दी जाने वाली सहायता के कार्ड वितरण का  दतिया में शुभारंभ किया। जिले में 2000 महिलाएँ लाभान्वित की जाएंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं।
 
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि  महिलाओं का समाज के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य शासन समाज के जरूरतमंद वर्ग के लोगों के लिए तत्परता से कार्यरत है। योजना के जरिये जिले में घर-घर जाकर पंजीयन कर पात्र बहनों, माताओं को बीमा, विवाह, जन्म, छात्रवृत्ति, प्रशिक्षण आदि सहायता शासकीय मानदंडों के अनुरूप विशेष अभियान में दी जायेगी। जिले में इसी उद्देश्य से रत्‍ननंदिता अभियान प्रारंभ किया गया है। एक माह में जिले की सभी लाड़ली लक्ष्मियों को 6000 से अधिक ई- प्रमाण पत्र भी घर-घर जाकर वितरित किए जाएंगे। जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में नगर उदय अभियान की भी समीक्षा की
 
नहरों के पानी से बढ़ेगा खरीफ उत्पादन - जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्र
जल संसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा ग्वालियर जिले के किसानों के हित में महत्वपूर्ण पहल हुई है। रविवार को हरसी कमांड नहरों के खुल जाने से किसान हित सुनिश्चित होगा। मोहिनी डेम से हरसी जलाशय को भरने के लिए आज जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्र ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। हरसी कमांड क्षेत्र के सभी इलाकों में अब सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा। 
डबरा में जल उपभोक्ता संथाओं(संस्थाओं) के अध्यक्षों ने जल संसाधन मंत्री डॉ मिश्र से भेंट कर नहर खोलने का आग्रह किया था। डॉ. मिश्र ने यह आग्रह तत्काल स्वीकार कर मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को नहरों में पानी छोड़ने के निर्देश दिए। जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा प्रदेश सरकार किसानों की भलाई के लिए कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि हरसी नहर खुल जाने से धान सहित खरीफ की अन्य फसलों के उत्पादन में अपेक्षित वृद्वि हो सकेगी।
Dakhal News 24 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.