मायावती के निशाने पर गुरु-चेला
mayavati

 

 ‘बुआ-भतीजे’ की उपमा से अकसर भारतीय जनता पार्टी के नेताआें के निशाने पर रहने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ‘गुरू-चेला’ कहकर संबोधित किया। मायावती ने देवरिया में कहा कि गुरू-चेला मिलकर उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने के सपने देख रहे हैं।

मायावती ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘‘गुरू और चेले ने मिलकर पूरे देश को बर्बाद कर दिया। गुरू यानी मोदी और चेला यानी शाह। अब ये दोनों मिलकर उत्तर प्रदेश को भी बर्बाद करने के सपने देख रहे हैं।’’ अमित शाह को एक बार फिर ‘कसाब’ बुलाते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘‘अमित शाह से बड़ा कोई कसाब यानी आतंकी नहीं हो सकता है। खुद गुजरात खास गवाह है जिसे ध्यान में रखकर आपको (मतदाताओं को) भाजपा के इस कसाब का यानी आतंकी का यहां कतई भी राज नहीं आने देना है।’’  

मायावती यहां भी मुसलमानों को बसपा के पक्ष में वोट देने के फायदे बताने से नहीं चूकीं। उन्होंने कहा, ‘‘मुस्लिम समाज को भी एकतरफा वोट बसपा को देना है। जिसका (बसपा) अपना दलित बेस वोट पूरी तरह एकजुट है और भाजपा को हराने के लिए सक्रिय और तत्पर है। इस वोट में विशेषकर मुस्लिम समाज का वोट जुड़ जाने से भाजपा को इसका जबर्दस्त नुकसान पहुंच जाएगा और भाजपा प्रदेश की सत्ता पर किसी भी कीमत पर काबिज नहीं हो सकती है।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे प्रधानमंत्री मोदी हों या अमित शाह भी... यहां श्मशान घाट और कब्रिस्तान, कसाब, कत्लखाने तथा गुजरात के गधों आदि की घिनौनी राजनीति करने के साथ साथ प्रदेश के लिए अब दूध व दही की नदियां बहाने की आड़ में फिर से लोकसभा चुनाव की तरह अच्छे दिन की हवा हवाई बातें क्यों ना कर लें, प्रदेश की जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।’’

 

Dakhal News 25 February 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.