मप्र में खुलेंगे 200 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र

भोपाल में डिजी धन मेले का शुभारंभ

केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री  अनंत कुमार ने आज यहाँ डिजी धन मेले में मध्यप्रदेश में 200 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिये मध्यप्रदेश के साथ एम.ओ.यू किया जायेगा। वे आज यहाँ स्थानीय बिट्टन मार्केट में डिजी धन मेले का शुभारंभ कर रहे थे। प्रदेश में डिजी धन मेलों की श्रंखला की शुरूआत भोपाल से हो रही है। इसके बाद इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और देवास में मेले लगेंगे। मेलों का उद्देश्य आम लोगों को कैशलेस लेन-देन के लिये प्रोत्साहित करना, कैशलेस लेन-देन उपकरण और प्रोडक्ट के संचालन के बारे में जानकारी देना है।

श्री कुमार ने कहा कि मध्यप्रदेश जन-कल्याणकारी योजनाओं का तीर्थ बन चुका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान को अन्य राज्यों को प्रेरित करने के लिये सुशासन पर प्रतिनिधि-मंडल लेकर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री चौहान पूरे देश में पहले कैशलेस मुख्यमंत्री बन चुके हैं। अब से 12 साल पहले जो मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था अब सुचारू राज्य बन गया है। आज मध्यप्रदेश देश में पहले नंबर पर है। लगातार चार बार कृषि कर्मण अवार्ड मिल चुका है। किसानों को एक लाख रूपये देकर 90 हजार रूपये लौटाने जैसी ऋण सुविधा मिली है। आज 95 प्रतिशत मध्यप्रदेश कैशलेस हो चुका है और अन्य राज्यों के लिये रोल मॉडल बन गया है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की ईमानदारी, मन की शुद्धता, प्रामाणिकता और लोक सेवा करने की प्रतिबद्धता से संभव हुआ है। वे स्वयं लोक सेवा के प्रतीक बन गये हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बैंगलुरू को एशिया की सिलिकॉन वेली माना जाता है लेकिन अब मध्यप्रदेश आई.टी. स्टेट बन गया है। उन्होंने बताया कि देश में खाद की कोई कमी नहीं है। नीम कोटेड यूरिया आसानी से मिल रहा है। उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि वे अपना नजरिया बदले और ज्यादा से ज्यादा कैशलेस लेन-देन करें।

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिजी धन योजना को अनूठी योजना बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में सूचना प्रौदयोगिकी का उपयोग बढ़ रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के निर्णय को क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि गरीब और ईमानदार लोगों ने इसका स्वागत किया है।

कैशलेस लेन-देन से अर्थ-व्यवस्था को गतिशील बनायें – मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री अनंत कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से खाद की कीमतें नहीं बढ़ी और खाद के लिये लंबी लाईन लगना बंद हो गई। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अब वैश्विक नेता बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि देशभक्ति के लिये जज्बा रखने वाले और लोक-कल्याण के लिये सोचने वाले प्रधानमंत्री ही नोटबंदी जैसा ऐतिहासिक निर्णय ले सकते हैं।

श्री चौहान ने कहा कि नकली नोट, भ्रष्टाचार, काला धन और आतंकवाद पर नियंत्रण रखने के लिये नोटबंदी का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि कैशलेस लेन-देन से भ्रष्टाचार की संभावना खत्म की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की मण्डियों में 95 प्रतिशत लेन-देन कैशलेस हो गया है। पैसे सीधे किसानों के खाते में चले जाते हैं और कैशलेस लेन-देन से सरकार को टैक्स भी मिल जाता है जिसका उपयोग गरीबों के लिये योजनाएँ बनाने में होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 तक हर जरूरतमंद के पास आवास सुविधा होगी। पीओएस मशीन पर टैक्स को समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने लोगों का आव्हान किया कि वे प्रधानमंत्री श्री मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान में भागीदारी करें और देश की अर्थ-व्यवस्था को गतिशील बनायें। मुख्यमंत्री ने कैशलेस लेन-देन करने का संकल्प भी दिलवाया। इस अवसर पर पूरी तरह से कैशलेस हो चुकी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

सहकारी क्षेत्र में देश का पहला ई-वॉलेट “सहकार बटुआ”

इस अवसर पर सहकारिता विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान में योगदान देते हुए सहकारी क्षेत्र में देश के पहले वॉलेट “सहकार बटुआ” का शुभारंभ किया गया। भोपाल कॉआपरेटिव बैंक को ऑफलाईन लेन-देन की सुविधा देने के लिये एसएमएस आधारित प्लेटफार्म का भी शुभारंभ किया गया।

श्री अनंत कुमार ने यूपीआई में लकी ग्राहक योजना की लॉटरी निकाली जिसमें 7 बैंकों के 286 ग्राहक विजयी रहे। आधार भुगतान व्यवस्था में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने लकी ड्रा निकालें जिसमें 39 बैंकों के 506 ग्राहक विजेता रहे। मुख्यमंत्री ने रूपे कार्ड लकी ड्रा निकाला जिसमें 266 बैंकों के 14 हजार 198 ग्राहक विजयी रहे।

राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग, टीवी कलाकार सुश्री नवनि परिहार, लोकगायक पद्मश्री श्री प्रहलाद टिपाण्या, सांसद और राज्य भाजपा अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, महापौर श्री आलोक शर्मा, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह, नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन के वाईस प्रेसीडेंट श्री निशिथ चतुर्वेदी और  बैंकों, दूरसंचार कंपनियों, मोबाइल बटुआ ऑपरेटरों, आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) विक्रेताओं, व्यापारियों, सहकारी समितियों, कृषि उपज विपणन समितियों ने भागीदारी की। कृषक, उपभोक्ता तथा व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

 

Dakhal News 20 January 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.