गुरमीत के लिए ATM की लाइन में लगना था अनोखा अनुभव
गुरमीत  ATM

 

 

टेलिविजन धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी ने कहा कि नोटबंदी के बाद नकदी की कमी के कारण उन्हें भी लाइन में लगना पड़ा जोकि उनके लिये अनोखा अनुभव था।  नकदी के लिये आम लोगों के साथ एटीएम की लाइन में लगे गुरमीत चौधरी का एक फोटो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायलर हो गया जिसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, कैश के लिये लाइन में लगना मेरे लिये अनोखा अनुभव था वहां हर तरह के लोगों से मिलने का मुझे मौका मिला। मुझे यह भी पता नहीं था कि किसी ने मेरे फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

इस सप्ताह रिलीज हो रही फिल्म ‘वजह तुम हो’ की स्टार कास्ट के साथ यहां पहुंचे गुरमीत ने कहा कि उन्हें इस फोटो के बारे में तब पता चला जब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और उनके किसी दोस्त ने इसकी जानकारी दी।  शरमन ने कहा कि नोटबंदी के बाद शुरुआत में आमलोगों को थोडी परेशानी हुई थी लेकिन अब चीजे सामान्य होने लगी। उन्होंने कहा व्सक्तिगत तौर पर मै इस फैसले का स्वागत करता हूं क्योकि मेरे ज्यादातर ट्रांजेक्शन ऑनलाइन ही होते है।   इस मौके पर यहां मौजूद सना खान ने कहा कि नोट बंदी के बाद उन्हें काफी परेशानी का समना करना पड़ा था क्योकि उस समय उनके पास नकदी नहीं थी और कहीं आने जाने के लिये उन्हों दूसरों से रकम लेना पडता था। 

सना ने कहा, मुंबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई बार ऐसा हुआ कि मेरे पास पैसे की कमी हो गयी और मुझे‘वजह तुम हो’के निर्देशक विशाल पंड्या से मदद लेनी पड़ी। विशाल से पैसे लेकर मैंने पांच दिनों तक अपना खर्च चलाया था  खास बात यह है कि नोटबंदी के कारण इस फिल्म के रिलीज को भी टाल दिया गया था। पहले‘वजह तुम हो’को दो दिसंबर को रिलीज होना था , लेकिन इसे दो सप्ताह तक टाल दिया गया। विशाल ने कहा कि यह विचार फिल्म के निर्माता और वितरकों का था क्योकि लोगों के पास नकदी की कमी थी लेकिन अब लोगों के पास नकदी है और पहले की तरह परेशानी नहीं। ‘वजह तुम हो’में शरमन जोशी, सना खान और गुरमीत चौधरी के अलावा रजनीश दुग्गल और शरलीन चोपड़ा अहम भूमिकाओं में हैं।

 

Dakhal News 16 December 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.