शिवराज के अभिनेता साले संजय पहुंचे सायबर सेल
शिवराज सिंह चौहान के साले

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साले और फिल्म अभिनेता ,ठेकेदार पत्रकार संजय सिंह मसानी ने RTI एक्टिविस्ट डॉ.आनंद राय के ट्विटर अकाउंट के विषय में सायबर सेल से जानकारी मांगी है। जैसा की डॉ राय ने कहा था कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था, इससे जो भी अभद्र टिप्पणी की गई है वह मैंने नहीं की है। इस मामले में सायबर सेल पहुंचे संजय ने मामला दर्ज कराते हुए कहा कि उनके अकाउंट की डिटेल निकाली जाए और यह पता लगाया जाए कि मेरे खिलाफ अभद्र टिप्पणी किसने की थी।

गौरतलब है कि 27 नवंबर को RTI एक्टिविस्ट डॉ.आनंद राय के ट्विटर अकाउंट से संजय के पास कालाधन होने की बात कही गई थी। ट्वीट में कहा गया था कि संजय अपना कालाधन फिल्म इंडस्ट्री में लगा रहे हैं। इससे नाराज संजय ने शनिवार को मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा था। इस मामले में डॉ राय का कहना था कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था।

कुछ दिनों पहले मप्र में अपने नये फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक पॉलिटिकल कन्ट्रोवर्सी को जन्म दिया है। दरअसल, इस मुलाकात को लेकर RTI एक्टिविस्ट डॉ.आनंद राय ने एक ट्वीट किया था। उनके निशाने पर CM के साले संजय सिंह थे। संजय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। राय के ट्वीट के बाद शनिवार को संजय सिंह ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी थी।

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय मसानी ने RTI एक्टिविस्ट डॉ.आनंद राय द्वारा ट्विटर पर लगाए गए आरोपों को गलत करार दिया था। डॉ.आनंद व्यापमं घोटाले को सामने लाने के कारण सुर्खियों में आए थे। बहरहाल, मसानी ने कहा-'27 नवंबर को डॉ.राय ने ट्विटर पर अपशब्द कहे थे, जिससे मैं और मेरा पूरा परिवार आहत हैं। उन्होंने मेरी चारित्रिक हत्या की है। यदि वो एक भी प्रमाण दे दें तो मैं संसार छोड़ दूंगा।'

मुंबई से अपने वकील राजेश बिंद्रा के साथ शनिवार को भोपाल पहुंचे मसानी ने प्रेस कांफ्रेंस की थी। साथ ही बताया कि डॉ.राय को मानहानि का नोटिस दिया जा चुका है। प्रदेश सरकार के अधिमान्य पत्रकार का कार्ड रखने के साथ व्यवसायी और पांच फिल्मों में सपोर्टिंग रोल कर चुके मसानी ने कहा-'क्या मल्टी टैलेंटेड होना गुनाह है? भगवान ने दुनिया में भेजा है, तो सबकुछ करना चाहिए।' डॉ.राय के आरोपों पर मसानी ने कहा कि उन्हें 15 दिन की मोहलत दी गई है। यदि वे माफी नहीं मांगेंगे तो सिविल या क्रिमिनल केस हाईकोर्ट मुंबई में दायर किया जाएगा। डॉ.राय के दोनों पतों पर नोटिस दे दिया गया है।

मुख्यमंत्री के साले होने के बाद भी इस स्थिति के बारे में मसानी ने कहा कि‘सीएम’व्यक्ति नहीं एक कुर्सी है। व्यवस्था है। मेरा सीएम से संबंध नहीं है। व्यक्तिगत रूप से परिचय है। ये व्यवस्था तो आती-जाती रहती है। डॉ.राय के कमेंट पर उन्होंने कहा कि आलोचना तक तो ठीक है,लेकिन उन्होंने मुझे ट्विटर पर गाली दी हैं। 

मसानी पर ये थे डॉ.राय के आरोप

फिल्म इंडस्ट्री में 500 करोड़ रुपए के कालेधन का निवेश किया है। कोबरा स्प्रिंग मल्टी में छठवें फ्लोर पर फ्लैट है।सरदेसाई रोड पर 40 करोड़ रुपए का बंगला है। मप्र में फिल्मों को टैक्स फ्री कराने में इन्वॉल्वमेंट है। 

(डॉ.राय ने ट्विटर पर यह कमेंट किए थे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को टैग किया था।)

RTI एक्टीविस्ट आनंद राय ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से हुई मुलाकात के बाद यह ट्वीट किया था। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार और निर्माता आर.बाल्की मप्र में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग की परमिशन लेने मुख्यमंत्री से मिले थे।

इस मुलाकात पर ट्वीट करते हुये आनंद राय ने लिखा था-'अक्षय कुमार के साथ दिख रहा है न (संजय मसानी) ये मप्र का बड़ा फिल्म प्रोड्यूसर है। सरदेसाई मार्ग (मुंबई) पर 40 करोड़ का बंगला, ओबेराय स्प्रिंग 6Th फ्लोर का मालिक है।'फिर आनंद राय ने संजय से सवाल करते हुए पूछा था कि, संजय!अब नहीं पूछेंगे ये इतना कालाधन कहां से लाया?

डॉ आनंद राय ने इस बारे में कहा मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया होगा। मैंने कोई अपशब्द नहीं कहे।

Dakhal News 14 December 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.