पिंक इफेक्ट लगा बच्चन को दो हजार का नया नोट
bachhan pinck

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात जब यह घोषणा की कि 500 और 1000 के नोट अब चलन से बाहर हो जाएंगे। तभी से इस फैसले को चारों तरफ सराहा जा रहा है।अमिताभ बच्चन ने इसे पिंक इफेक्ट की संज्ञा दी। बच्चन की हिट फिल्म पिंक हाल ही में रिलीज हुई है। 

इस फेहरिस्त में बॉलीवुड सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में मोदी के इस कदम की प्रशंसा की है। इस सूची में मेगास्टार अमिताभ बच्चन से लेकर 'शिवाय' स्टार अजय देवगन भी शामिल हैं।

अमिताभ बच्चन ने तो '2000' के नोट को 'पिंक इफेक्ट' की संज्ञा दी।' अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा 'मास्टरस्ट्रोक मोदी। सौ सुनार की और एक लोहार की।'

सुपरस्टार रजनीकांत ने लिखा 'पीएम मोदी को सलाम। यह नए भारत का जन्म है।' ऋषि कपूर ने लिखा 'बॉल स्टेडियम से बाहर हो गई है। बधाई।'

केआरके ने कहा 'आजाद भारत में आज पहली बार गरीब चैन की नींद सोएगा। अमीर ताजा-ताजा गरीब बनने के चक्कर में जागेगा। यह कदम काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक है। सरकार का पहला बढ़िया कदम है। बधाई।'

परेश रावल ने ट्विटर पर पूछा 'क्या भारत में कोई अमेरिकी चुनाव के बारे में जानने को इच्छुक है? आज रात जिस घर की लाइट जलती हुई दिखे समझ जाना नोटों की गिनती चल रही है।'इमरान हाशमी ने लिखा 'भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए यह साहसिक कदम है। बधाई।'

 

Dakhal News 10 November 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.